Hero Company Neemrana ITI Campus 2024: हीरो कंपनी नीमराना राजस्थान में आईटीआई के लिए नई भर्ती राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी उत्तर प्रदेश में 30 October 2024 कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा।
आप सभी आईटीआई पास छात्रों को सूचित हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी नीमराना अलवर राजस्थान कंपनी के ओर से आईटीआई पास छात्रों के लिए निशुल्क केंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाएगा जो की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी उत्तर प्रदेश में 30 October को आयोजित किया जाएगा। जो की सुबह 10:00 बजे केंपस प्रारंभ किया जाएगा जिसमें आपको साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। इस कंपनी के कैंपस में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के महिला एवं पुरुष सभी युवा साथी आ सकते हैं इसके अलावा आईटीआई में 2021 से लेकर 2023 तक के पास छात्र इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आ सकेंगे।
Table of Contents
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी के कैंपस में भाग लेने के लिए आपकी योग्यता एवं आयु सीमा, वेतनमान, पद एवं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को विस्तृत रूप से जाने के लिए आर्टिकल को पूरा अंतिम तक अवश्य पड़े।
Hero Company Neemrana Campus Details:
Company Name | Hero Motorcrop Ltd |
Job Profile | Apprentic/ FTE |
Qualification | 10th + ITI Pass All Trades |
Age Limit | 18 To 24 Year’s |
Gender | Male and female both |
Campus Date | 30 September 2024 |
Total Post | 300+ Vacancies |
Work Profile: Apprentice and FTE Post
Hero Company Neemrana job Eligibility:
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी के कैंपस में भाग लेने के लिए वही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे जिन्होंने दसवीं के साथ आईटीआई पास किया है। तथा सभी ट्रेड के पास छात्र इसमें भाग लेने के लिए जा सकेंगे। इसके अलावा महिला एवं पुरुष सभी छात्र कैंपस में भाग लेने के पात्र होंगे।
इसके अलावा इस कंपनी के कैंपस में भाग लेने के लिए आपकी हाइट 145 सेंटीमीटर होना चाहिए। तथा आपका वजन 45 किलोग्राम होना अनिवार्य होगा पुरुषों के लिए आवश्यक होगा।
जबकि महिलाओं के लिए भी 145 सेंटीमीटर हाइट होना अनिवार्य होगा। तथा आपकी वजन 42 किलोग्राम या उससे अधिक होना चाहिए।
ITI Passout Year’s: 2021, 2022 and 2023 Passout Students Only Eligible.
Work Location: Neemrana Rajeshthan
आयु सीमा :
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी नीमराना अलवर राजस्थान के रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष रखा गया है। महिला एवं पुरुष सभी के लिए समान आयु सीमा का प्रावधान किया गया है।
Hero Company Neemrana ITI Job Salary:
Gross Salary RS.16850/-PM Stipends and Your In Hand Salary RS.15850/-PM After Deduction.
Other Banifites:
Canteen + Bus + Uniform safety shoes And 7 Days Hostel Facilities and CL, SL Total 22 Leave Every Year.
Working Hours: 8 Hours Work Daly
आवश्यक दस्तावेज :
- आपकी बायोडाटा रिज्यूम
- आपकी 10वी ओर आईटीआई पास मार्कशीट ओरिजिनल और फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक डिटेल
- पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ इत्यादि।
Hero Company Neemrana ITI Job Campus 2024 Details:
Date | 30 October 2024 |
Time | 10: 00 AM Morning |
Interview Address | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
नई भर्ती की जानकारी देखे | क्लिक करें |
यह भी पढ़े:
New Holland Tractor Ltd Noida New Recruitment 2024
Haire Electronics Limited Company New Campus Placement 2024 Apply Online
Maruti Suzuki TW New Open Campus Placement Drive 4th April 2024
आवश्यक सूचना:
हीरो कंपनी नीमराना अलवर राजस्थान के इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों कृप्या कैंप्स में जाने से पूर्व आर्टिकल में दिए हुए। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़े। उसके पश्चात् ही आप इस कैंपस में भाग लेने के लिए जाए। आपको इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक दिया है। जिससे आप बेहतर रूप से इस भर्ती की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त आप अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज अवश्य लेकर जाए।