Kanpur Rojgar Mela 2024: सरकारी आईटीआई कानपुर में 29 अप्रैल को होगा, रोजगार मेले का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kanpur Rojgar Mela 2024: सरकारी आईटीआई पांडुनगर कानपुर उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को 3 बढ़ी कम्पनियों की ओर से लगेगा निशुल्क रोजगार मेला 10वी, 12वी, आईटीआई वालो को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर इस कैंपस में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छात्र भाग लेने के लिए जा सकते हैं।

आप सभी 10वी, 12वी और आईटीआई पास छात्रों को अवगत कराया जाता है। की 3 बढ़ी कम्पनियों की और से 29 अप्रैल प्रातः सुबह 10 बजे से सरकारी उद्योगिग प्रशिक्षण संस्थान पांडुनगर उत्तर प्रदेश की और से निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी सरकारी आईटीआई कॉलेज के अध्यापक के द्वारा जानकारी साझा किया गया है। जिसमे महिला एवं पुरुष सभी को रोजगार में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस कैंपस में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी युवा साथी भाग लेने के लिए आ सकेंगे। यह तीनों कंपनी देश के जानी मानी ओर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक है। जिनकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच है। वह सभी अभियार्थी इस रोजगार मेले में भाग लेने के पात्र होंगे।

Kanpur Rojgar Mela 2024

जिन छात्रों ने 10वी, 12वी या फिर आईटीआई पास किया है। वह सभी छात्रों को 3 बढ़ी और अच्छी कंपनी में नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। तथा आपको भविष्य में परमानेंट नौकरी का अवसर दिया जाएगा। जो भी इच्छुक छात्र इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक है। कृपया आर्टिकल में दिए सभी जानकारी जैसे दिनांक, वेतन, आयु, कैंपस का पता सभी जानकारी अच्छे से पढ़ने के पश्चात सभी जरूरी और आवश्यक दस्तावेज लेकर 29 अप्रैल को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे।

Artical Name Kanpur Rojgar Mela
Company’s Name 1. Hindalco
2. Schneider Electric Ltd
3. Unit Parts Group Ltd
Age Limit 18 To 28 Year’s
GenderMale and female
Job Location As Per Company Requirements
Qualification10th, 12th and ITI Pass
Who Can Eligible All UP Candidate Eligible
Campus Date29 April 2024

Job Profile: Assembly Line Opretors, Technician, Quality and Other Trainees

Kanpur Rojgar Mela 2024 मानदंड एवं पात्रता

  • कानपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी, 12वी या फिर ITI पास होना अनिवार्य होगा।
  • इसके अतिरिक्त आप उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।

ITI पास ट्रेड्स: Fitter, Welder, Electrician, Instuments Mechanica Etc. Passout students Eligible.

Age Limit:

उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त महिला एवं पुरुष सभी छात्र कैंप्स मे भाग लेने के पात्र होंगे।

Kanpur Rojgar Mela 2024 Salary वेतन

इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को उनके योग्यता एवं कार्य अनुभव के अनुसार वेतन दिया जाएगा। जिसके लिए आपको ₹11900 से लेकर ₹15500/- तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

अन्य सुविधाएं: इन सभी कंपनी में से यदि आपका किसी में भी चयन हो जाता है। तो कंपनी में सभी सुविधा उपलब्ध की जायेंगी। जो भी सभी को दी जाती है।

Working Hours : 8 Hours

Expirance: Freshers Only

Job Location: Noida Uttar Pradesh

Kanpur Rojgar Mela 2024 आवश्यक दस्तावेज

  • आपकी अपडेटेड बायोडाटा रिज्यूम सीवी
  • आपकी 10वी 12वी या आईटीआई पास मार्कशीट का ओरिजनल और उसका फोटोग्राफी
  • आपको जरूर लेकर जाना है।
  • आपकी आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • और पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ इत्यादि
  • यह सभी दस्तावेज आपको अवश्य लेकर जाना होगा।

Kanpur Rojgar Mela 2024 Venue Address

Date: 29th April 2024

Time: 10: 00 Am Morning

Venue Address: Government Industrial Traning Institude Pandu Nagar Kanpur Uttar Pradesh.

मध्यप्रदेश में लगेगा ओपन रोजगार मेले का आयोजन सभी राज्यो के छात्रों को होंडा कंपनी में नौकरी का सुनहरा अवसर देखे पूरी जानकारी

कानपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित रोजगार मेले से संबंधित आपको पूरी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध की गई है इसके अलावा आपको इंटरव्यू का पता और दिनांक भी बताई गई है जो भी इच्छुक छात्र इस रोजगार मेले में भाग लेने की इच्छुक है कृपया अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर समय से पहुंचे और अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं और आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों और ग्रुप में अवश्य शेयर करें।