Bihar ITI job Rojgar Mela 2024: बिहार में 2 बढ़ी कंपनी का रोजगार मेले का आयोजन, मिलेगी बढ़िया सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar ITI job Rojgar Mela 2024: बिहार में दो बड़ी कंपनियों का रोजगार में लेकर आयोजन होने वाला है। जो की 19 मार्च 2024 को बोधगया बिहार में कैंपस का आयोजन होने वाला है तथा इस रोजगार मेले में सभी आईटीआई पास छात्र सम्मिलित होने के लिए आ सकेंगे। मिलेगी ₹12000 से ₹23500 तक वेतन और ओवरटाइम भी मिलेगा।

आप सभी आईटीआई पास योग्य की उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 19 मार्च 2024 को गया बिहार में निशुल्क रोजगार में लेकर आयोजन होने वाला है जिसमें दो बड़ी कंपनी हिस्सा लेने वाली है जो की हैवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीमराना राजस्थान और टोयोटा गोसाई कंपनी इस रोजगार मेले में आने वाली है तथा इसमें आईटीआई पास सभी ट्रेड से पास छात्र इसमें निशुल्क रोजगार मिले में हिस्सा लेकर नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेंगे इस रोजगार मेले में लगभग 500 से अधिक पदों पर भर्ती कराया जाएगा इसके अतिरिक्त रोजगार मिले में भाग लेने के लिए आपका आईटीआई एनसीवीटी एसिडिटी से पास होना जरूरी है। 12000 से लेकर 23 हजार रुपए प्रति महा वेतन देखने को मिल सकता है।

इसके अतिरिक्त इस रोजगार में से संबंधित सभी जानकारी को विस्तृत रूप से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंतिम तक पढ़े हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे। तथा आपकी सुविधा के लिए हम आपको रोजगार मिलेगा पता तथा आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन और कांटेक्ट नंबर भी आपको देंगे जिस पर आप कॉल करके सीधे इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जा सकेंगे।

Bihar ITI job rojgar Mela 2024 Highlights

Company’s NameHavells india Pvt Ltd & Toyoda Gosai Ltd
Job Position Trainee Opretors
Qualification 10th + ITI Pass
Job Location Rajesthan
Salary Rs.12000 To 23500/-M + OT Dubble
Total Post 500+ Post

Job Profile : Trainee Opretors/ Production Quality and Maintenance Department

Bihar ITI Rojgar Mela 2024 Eligibility

बिहार के रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है तो आप इसमें जा सकेंगे।

इसके अतिरिक्त सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में भाग ले पाएंगे।

इसके अतिरिक्त आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थान से दसवीं के साथ आईटीआई पास होना चाहिए। आईटीआई में किसी भी ट्रेड से पास छात्र इसमें भाग ले पाएंगे।

Job Location : Neemrana Alwar Rajeshthan

Bihar Rojgar Mela 2024 Salary

बिहार में लगने वाली रोजगार मेले में यदि आपका चयन होता है तो आपको 12000 से लेकर 23500 प्रति माह वेतन देखने को मिलेगा।

इसमें दोनों कंपनी में अलग-अलग वेतन का प्रावधान किया गया है।

For Havells India Pvt Ltd : Rs.23500/-M For 12 Hours Duty + Canteen + Bus + Tea snaks + Per Production ₹1500 To ₹2500 Insentive.

For Toyoda Gosai Ltd : Rs.12000/- M for 8 Hours + OT RS.106/- Hours + Bus and Canteen Available.

आवश्यक दस्तावेज :

बिहार के रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जरूरी दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाना होगा।

  • आपकी बायोडाटा रिज्यूम
  • 10वीं 12वीं की मार्कशीट आईटीआई की मार्कशीट
  • ओरिजिनल और फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ इत्यादि।

यह सभी दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाने अन्यथा आपको कैंपस में भाग लेने के लिए नहीं दिया जाएगा।

Bihar ITI Rojgar Mela 2024 Selection Process

बिहार में इस रोजगार मिलेगी में भाग लेने के लिए यदि आप जाना चाहते हैं तो आपकी चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा इंटरव्यू डॉक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Test
  • Basic Interview
  • Documents Varification

Bihar ITI job rojgar Mela 2024 Venue

Date :- 19th March 2024

Time : 10 : 00 Am Morning

Venue Address : मां मंगला प्राइवेट आईटीआई सरकारी पॉलिटेक्टिक कॉलेज के पास बोध गया बिहार।

Official Notification : Click Here

अन्य नौकरी की जानकारी प्राप्त करें : Click Here

Bihar Rojgar Mela 2024 Contect Number

9304701390, 9473400842, 9308296919

यह भी पढ़ें:

Tata Steel लिमिटेड कंपनी में हो रही सीधे भर्ती आज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

आवश्यक सूचना :

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से बता दिया है तथा किस डेट को कैंपस लगाया जाएगा इसके अतिरिक्त कहां पर लगाया जाएगा उसके बारे में भी आपको बताया है और आधिकारिक नोटिफिकेशन कांटेक्ट नंबर दिया है उसे पर आप कॉल करके सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और नई भर्ती की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े।

इसके अतिरिक्त सभी प्राइवेट एवं सरकारी भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.itijobguru.com पर विजिट करते रहें।