Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार में इस दिन रोजगार मेला लगेगा, मिलेंगी परमानेंट नौकरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Rojgar Mela 2024: छपरा सारण बिहार में 18 अप्रैल को होगा रोजगार मेले का आयोजन मिलेंगी बढ़िया सैलरी 10वी, 12वी, आईटीआई और डिप्लोमा पास छात्र ले सकेंगे। रहने खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस रोजगार मेले में भाग होंगी डायरेक्ट परमानेंट भर्ती सभी युवा साथी को मौका दिया जाएगा।

यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है यदि आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको हम बताने जा रहे हैं आपके लिए परमानेंट और सबसे अच्छे कंपनी में नौकरी के विषय में तो दोस्तों बिहार के छपरा चरण में 18 अप्रैल 2024 को निशुल्क रोजगार मेला आयोजित करवाया जाएगा इसके लिए 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा पास छात्रों को परमानेंट नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा जिसके लिए पूरे बिहार राज्य के छात्र एवं छात्र रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जा सकेंगे इसमें आपको इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा तथा आपको रंजनगांव पुणे में जॉब करने के लिए जाना होगा इस कंपनी में आपको₹15000 से लेकर 27000 रुपए प्रति महान वेतन दिया जाएगा जो की निर्भर करता है आपकी योग्यता और आपके कार्य अनुभव पर इसके अलावा आपको इस कंपनी में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा छपरा बिहार में आयोजित इस रोजगार मेले से संबंधित आपको पूरी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध कराई जाएगी तथा आपके कांटेक्ट नंबर भी दिया जाएगा जिस पर आप संपर्क करके डायरेक्ट रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जा सकेंगे

Bihar Rojgar Mela Short Info:

Company NameBhadve Engineering Ltd
Job Profile Helper, Technician and Electrical Engineer
Qualification 10th/ 12th/ ITI/ Diploma Pass
Job LocationRanjangaon Pune Maharashtra
Age Limit18 To 35 Year’s
Gender Only Male
Salary Rs.15500 To 27500/-PM
Total Post200+ post

Job Position: Helper Welder, Machine Opretor Technician and Electrical Engineer Post.

Bihar Rojgar Mela Eligibility Criteria:

बिहार में आयोजित रोजगार मेले में यदि आप भाग लेने के लिए चुके हैं तो इसके लिए आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग से पास होने चाहिए।

ITI Pass in : Welder, Turner, Press Shop, Desal Mechanic Etc.

Diploma Pass in: Mechanical Engineering Passout Students Eligible.

Age Limit:

इस कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए सभी युवाओं की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही भाग लेने के लिए जा सकेंगे।

Job Type: Permanant Job

Who Can Eligible: All Bihar State Candidate Eligible.

Bihar Rojgar Mela Salary:

यदि आप इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जाते हैं और आपका चयन हो जाता है तो आपको आपकी योग्यता एवं कार्य अनुभव के अनुसार वेतन दिया जाएगा। जिसके तहत 10वीं 12वीं पास छात्रों को 14500 तथा आईटीआई पास छात्रों को 27500 प्रतिमा दिया जाएगा इसके अलावा डिप्लोमा पास छात्रों को₹21500 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

अन्य सुविधा:

इस कंपनी में आपको रहने खाने की व्यवस्था तथा पीएफ ईएसआई मेडिकल इंश्योरेंस सेफ्टी शूज एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Working Hours: 12 Hours Work

जरूरी दस्तावेज:

बिहार में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपको कुछ जरूरी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाना है।

इसके लिए आप अपने साथ अपनी अपडेटेड रिज्यूम बायोडाटा 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा यदि आपने कुछ भी किया है उसका ओरिजिनल मार्कशीट और उसका फोटो कॉपी आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक डिटेल पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफी है सभी दस्तावेज अपने साथ आपको अवश्य लेकर के जाना है।

Bihar Rojgar Mela 2024 Date Venue:

Date18 April 2024
Time10: 00 Am Morning
Venue AddressAmbika Pvt ITI Chapra Saran Bihar
Official NoticeMore info

अलीगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा निशुल्क रोजगार मेला देखे पूरी जानकारी

यह से रजिस्ट्रेशन करें : क्लिक करें

Note:

बिहार में आयोजित इस रोजगार मेले से संबंधित आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं जिसमें आपको पूरी जानकारी विस्तृत रूप से मिलेगा तथा आपके संपर्क करने के लिए कांटेक्ट नंबर भी दिया गया है उसे पर आप कॉल करके इस रोजगार मेला से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।