Jharkhand Rojgar Mela 2024: झारखंड में 18 मई को 10वी, 12वी, ITI, डिप्लोमा वालों के लिए लगेगा बढ़ी कंपनी का निशुल्क रोजगार मेला मिलेंगी बढ़िया सैलरी और अन्य सुविधाएं सभी राज्यों के छात्रों को मिलेगा रोजगार मेले में भाग लेने का सुनहरा अवसर धनबाद झारखंड के केडी प्राइवेट आईटीआई के अध्यापक ने इसकी पुष्टि की है।
यदि आप 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा पास है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा अवसर सर्जन एनर्जी इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से रोजगार में लेकर आयोजन करवाया जाएगा जिसमें धनबाद झारखंड एवं अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी इस कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए जा सकते हैं जिसमें कंपनी में आपको इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा चयनित छात्रों को कंपनी में डायरेक्ट नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा जिसमें आपको बढ़िया सैलरी एवं अन्य सुविधा उपलब्ध की जाएगी चयनित छात्रों को उनके योग्यता के अनुसार एवं कार्य अनुभव के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा
Jharkhand Rojgar Mela 2024
इस कैंपस प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी धनबाद झारखंड के केडी प्राइवेट निजी आईटीआई के अध्यापक के द्वारा आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है उनका कहना है कि 18 मई 2024 को धनबाद के निजी प्राइवेट आईटीआई में किस कंपनी का निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन करवाया जाएगा इसके लिए सभी राज्यों के छात्र रोजगार मेले में भाग लेने के पात्र होंगे।केडी प्राइवेट आईटीआई के अध्यापक का कहना है कि उनके आईटीआई के अलावा अन्य राज्यों के छात्र बिहार उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश राजस्थान एवं अन्य राज्यों के छात्र यदि रोजगार मेले में भाग लेने की इच्छुक हैं तो आप बिना किसी शुल्क आदि दिए आपके लिए रोजगार पाने का बहुत ही अच्छा सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा इस कंपनी में आप अपना उज्जवल भविष्य एवं परमानेंट नौकरी भी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा रोजगार मेला से संबंधित आपको पूरी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध किया जाएगा।
Company Name | Sulzon Energy Ltd |
Job Profile | Production Opretor, Machine Opretor, Solar Wind Power Installation and Quality, Maintenance Technician |
Qualification | 10th, 12th, ITI, Diploma Pass |
Job Location | Andra Pradesh |
Age Limit | 18 To 30 Year’s |
Salary | Rs.15850 To 19875/-PM |
Who Can Eligible | All State Eligible |
Campus Date | 18th May 2024 |
Job Position: Production Opretor, Machine Opretor, Solar Wind Power Installation and Quality, Maintenance Technician Department.
Jharkhand Rojgar Mela Eligibility Criteria
धनबाद झारखंड में आयोजित उसे कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आपकी कुछ मानदंड एवं पात्रता की आवश्यकता होगी।
- आप 10वीं 12वीं पास होने चाहिए।
- या फिर आप आईटीआई डिप्लोमा पास होने चाहिए।
- आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
- आपकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आपको थोड़ी हिंदी बोलना एवं लिखना आना चाहिए।
ITI and Diploma Pass in All Technical Trades Passout Students Eligible.
ITI/ Diploma Passout Year’s: 2017,2018, 2019, 2020, 2021, 2022 and 2023 Passout Students Eligible.
Age Limit:
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष रखा गया है रोजगार मेला में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
Salary:
Qualification | Salary Pay Scales |
10th/ 12th Pass | Rs.15815/-M |
ITI Pass | Rs.18467/-M |
Diploma Passout | 19478/-M |
अन्य सुविधाय:
Pf, Esic, Canteen, Bus, Safety Shoes, Uniform and Madical Insurance Facilities Provided by Company.
Offer Latter: Will be Provided After Selection By walk in interview.
Working Hours: 8.30 Hours
Selection Process
इस रोजगार मेले में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा मौखिक इंटरव्यू दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल चेकअप के आधार पर किया जाएगा।
- Attend The Walk in interview
- Written Test
- Basic Interview
- Documents Varification
- Madical Check-up
How To Apply आवेदन कैसे करें
झारखंड धनबाद में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप झारखंड राज्य के रोजगार पोर्टल के वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
उसके पश्चात आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा उसे फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को दर्ज करने की पश्चात आपको उसके फार्म को सबमिट कर देना है।
Jharkhand Rojgar Mela 2024 Date & Venue
Date: 18th May 2024
Time: 10: 00 Am Morning
Venue Address: KD Private ITI Lal Banglow Govindpur Road Dhanbad Jharkhand Pin Code ( 828109 )
Official Notice: More info
Ragistration Link :- Apply Now
Mp Open Rojgar Mela 2024 Apply Online All india Candidates Eligible
झारखंड धनबाद में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ाना चाहिए क्योंकि उसमें आपको अधिक जानकारी उपलब्ध किया गया है और आपको कांटेक्ट नंबर भी दिया गया है जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और ग्रुप में अवश्य शेयर करें।