Jobs Fair Shivpuri 2025:- युवा संगम कार्यक्रम -Jobs Fair Shivpuri 2025 मे समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार का आया सुनहरा अवसर। जिला प्रशासन, शिवपुरी (म.प्र.)। यह (MSME, ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग शिवपुरी म.प्र.) के द्वारा आयोजीत किया जा रहा हे। इसमे कुल 14 कॉम्पनियाँ लगभग आठ technical positions के लिए भर्ती कारेगे। ईसमें सभी राज्यों के Candidates कंपनी के Direct Hiring में भाग लेने के लिए जा सकते हैं।यह ITI Pass-out बचों तट Freshers के लिए एक बहत अच्छा opportunity साबित होगी। यदि आप भी एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं इस बेहतरीन नौकरी का अवसर हाथ से जाने न दें ।विस्तुत जानकारी नीचे Article में दिया गया हैं।
Job Fair Hiring Overview
आमंत्रित कंपनियों के नाम
- एस.आई.एस. प्रा. लि. नीमच
- फिनस एम्पलॉयमेंट सर्विस प्रा. लि. शिवपुरी
- चेमेठ सार्विस प्रा. लि. गुजरात
- आई.एफ.एम.एस.डी. मन्थनकन्सल्टेंसी प्रा. शिवपुरी
- आईसर ऑटोमोबाइल प्रा. लि. शिवपुरी
- बने-बने प्रा. लि. शिवपुरी
- ईगल सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी
- AV इंडिया दूर टीवी सर्विस शिवपुरी
- द ललित होटल दिल्ली
- सद्सत ऑटोमैटिव टेक्नोलॉजीज लि. गुजरात
- जेवे इंटरप्राइजेज प्रा. लि. इंदौर
- इफ्क ट्रांस्फर्मर प्रा. लि. महाराष्ट्र
- एच.सी.आई.एस.लाइन इंजीनियरिंग शिवपुरी
- इंडियन एम्प्लॉयर्स एंप्लॉयमेंट सॉल्यूशन
Work Position/ रोजगार की संभावनाओं वाले क्षेत्र
- टेक्नीशियन सेगमेंट्स
- हेल्थ
- मशीन ऑपरेटर
- सुपरवाइजर/स्टोर कीपर
- फैशन डिजाइनिंग
- सिक्योरिटी गार्ड
- टेली/कंप्यूटर ऑपरेटर/रिसेप्शनिस्ट
- ड्राइवर प्रशिक्षण
कौशल विकास एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी
- राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme-NAPS)
- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSky)
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS)
- स्टार्टअप योजना 2025
- अन्य स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी
- नशा मुक्त अभियान
- स्वास्थ्य विभाग कैंप
- वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग विभाग संबंधित जानकारी
Education Qualification
सभी अभ्यर्थी 10वी/12वी/स्नातक/स्नातकोत्तर/आई.टी.आई./पोलीटेक्निक डिप्लोमा पास होना चाहिए । इसके लिए कोई Experience की अवस्यकता नही हे। सारे Freshers Eligible हे।
Age
18-35
Salary & Other Benefits Details
वेतन (योग्यता व अनुभव अनुसार)
8,000 से 20,000 तक
Selection Process
Jobs Fair Shivpuri 2025 की इस हाइरिंग मे Open (Gate Bharti) direct joining का प्रावधान हे। सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के तहत select किया जाएगा।
आवेदन के लिए गूगल फार्म लिंक: Submit
Mandatory Documents for Interview
- Self-Attested Copy of 10th and ITI Marksheet/अंक सूची की छायाप्रति
- व्यक्तिगत बायोडाटा
- समय आई डी
| तिथि | 30 अक्टूबर 2025 | 
| समय | प्रातः 11:00 बजे से | 
| स्थान | शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया, पी. जी. कॉलेज, फिजिकल रोड, शिवपुरी (म.प्र.) | 
| आयोजक | जिला प्रशासन, शिवपुरी (म.प्र.) (MSME, ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग शिवपुरी म.प्र.) | 

Read More :- ITI Campus Placement Latest Vacancy in Jaipur
Note : उपस्त व्यवसायों के प्रशिक्षार्थी जो की 18- 35 आयु वर्ग मे हैं अपना बायोडाटा एवं समस्त प्रमाण पत्रों की मूलप्रति, आधारकार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बदायूँ पर प्रातः 9:00 उपस्थित हो। इस संबंध में कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।
