MP Rojgar samachar Vacancy: मध्य प्रदेश की नई वैकेंसी के लिए दो बड़ी कंपनियों का ओपन रोजगार मेला लगाया जाएगा जो की 23 मार्च 2024 को बालाघाट मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाला है जिसमें 10वी, 12वी एवं आईटीआई तथा डिप्लोमा पर छात्रों को रोजगार मेले में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाला है।
यदि आप 10वी, 12वी एवं आईटीआई तथा डिप्लोमा पास है और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा सुनहरा कर है क्योंकि मध्य प्रदेश के बालाघाट में सतपुडा आईटीआई कॉलेज के द्वारा निशुल्क ओपन रोजगार में लेकर आयोजन करवाया जाएगा जो की 23 मार्च 2024 को होने वाला है इस रोजगार मेले में दो बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा TE Connectivity Ltd जैसी बड़ी कंपनियां ऐसे रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आने वाली है इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होने के पश्चात आपको पुणे महाराष्ट्र में जॉब करने का अवसर प्राप्त होगा।
Table of Contents
यदि आप भी इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जाना चाहते हैं तो आप किसी भी राज्य से हैं तो वह छात्र भी आप इसमें जा सकेंगे तथा इस रोजगार मेले से जुड़े आपको कुछ अहम और महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। तथा आपको आधिकारिक नोटिस एवं कांटेक्ट नंबर भी आपको देंगे। जिस पर आप कॉल करके सीधे इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जा सकेंगे।
MP Rojgar samachar 2024 Highlights
Company’s Name | Britannia Industries Ltd and TE Connectivity Ltd |
Post Name | Trainee Machine Opretor and Engineer |
Qualification | 10th 12th / ITI and Diploma Pass |
Work Location | Pune Maharashtra |
Salary | Rs.16500 To 20000/-PM + OT Extra |
Rojgar Mela Date | 23 March 2024 |
Job Position : Trainee Machine Opretor and Engineer
MP Rojgar samachar Eligibility Criteria
मध्य प्रदेश किस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट मैं तो प्राप्त संस्थान से 10वी की है साथ 12वीं आईटीआई या फिर डिप्लोमा पास होने चाहिए।
आप किसी भी राज्य से हैं तो भी आप इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आ सकेंगे।
ITI Pass in All Technical Trades Eligible.
Diploma Pass in Mechanical Electrical and Electronics Passout.
आयु सीमा :
मध्य प्रदेश में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष रखा गया है। इस रोजगार मेले में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही भाग लेने के लिए आ पाएंगे।
MP Rojgar Samachar 2024 Salary
Britannia Industries Ltd Salary
ITI Pass : Rs.15500/-PM
Diploma Pass Salary: Rs.16500/-PM
10th and 12th Pass : Rs.14500/-PM Stipends.
TE Connectivity Ltd Salary
Only Diploma Pass : Rs.20000/-PM + OT Dubble Extra Banifites.
Working Hours: 8 Hours
अन्य सुविधा: कैंटिन बस मेडिकल इंश्योरेंस एवं अन्य सभी सुविधाए दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज :
प्रदेश में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण जरूरी दस्तावेज आपको अवश्य लेकर के जाना है। अन्यथा आपको रोजगार मिले में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।
- आपकी बायोडाटा रिज्यूम
- 10वी 12वी मार्कशीट ओरिजिनल और फोटोकॉपी
- आईटीआई अथवा डिप्लोमा मार्कशीट ओरिजिनल और फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक डिटेल
- पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ।
नोट: तथा रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बिल्कुल फॉर्मल लुक में जाए।
मध्य प्रदेश में रोजगार मेला कब लगेगा?
मध्य प्रदेश में यह रोजगार मेला 23 मार्च 2024 को सतपुड़ा प्राइवेट आईटीआई बालाघाट मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाला है।
MP Rojgar samachar 2024 Venue:
Date: 23 March 2024
Time : 10 : 00 Am Morning
Venue Address: Satpuda Pvt ITI Govt iti Road Balaghat Madhya Pradesh.
यह से आप मध्यप्रदेश में आयोजित इस रोजगार मेले का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।
नई भर्ती की जानकारी देखे :
Tata Steel में आई नई भर्ती ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू जल्दी करे आवेदन
आवश्यक सूचना :
मध्य प्रदेश मैं आयोजित इस रोजगार मेले का आयोजन पूर्णता निशुल्क होगा आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा इस रोजगार मेले में सभी राज्यों के छात्र सम्मिलित होने के लिए आ सकेंगे और हमने आपकी सुविधा के लिए आपको आधिकारिक नोटिस का लिंक दिया है वहां से आप इसको जाकर की पूरी जानकारी को देखें तथा उसमें कांटेक्ट नंबर मिलेगा उस नंबर पर कॉल करके रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आप जा पाएंगे।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्राइवेट अथवा सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.itijobguru.com पर विजिट करते रहें।