Rewa MP Rojgar Mela 2024: रीवा मध्यप्रदेश में लगेगा इस बढ़ी कंपनी का रोजगार मेला

Rewa MP Rojgar Mela 2024: होंडा मोटरसाइकिल लिमिटेड कंपनी का रीवा मध्यप्रदेश में लगेगा ओपन रोजगार मेला मिलेंगी बढ़िया सैलरी और अन्य सुविधाएं 5 मई को होगा कैंपस प्लेसमेंट सभी राज्यो के छात्रों को मिलेगा नौकरी का सुनहरा अवसर।

आप सभी आईटीआई पास छात्रों को अवगत कराया जाता है कि होंडा मोटरसाइकिल लिमिटेड कंपनी बेंगलुरु के प्लांट की ओर से मध्य प्रदेश के रीवा में ओपन केंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं इस कंपनी में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों को ही लिया जाएगा और दिन छात्रों ने दसवीं के बाद आईटीआई पास किया है उनको नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा इस कंपनी में टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग की जाती है मोटरसाइकिल तथा स्कूटर का निर्माण किया जाता है और बहुत ही बड़ी और शानदार कंपनी है लगभग 8000 से अधिक कर्मचारी इस कंपनी में कार्यरत है।

Rewa MP Rojgar Mela 2024

इस कंपनी में आपको 17000 रुपए सैलरी दिया जाएगा इसके अतिरिक्त आपको ओवरटाइम इस कंपनी में भरपूर देखने को मिलेगा जिसमें आपको 148 रुपए प्रति घंटे के अनुसार वेतन आपकी सैलरी में जोड़कर के आएगा। इसके अलावा इस कंपनी में केंपस प्लेसमेंट से संबंधित रीवा में स्थित सतपुड़ा प्राइवेट आईटीआई के माध्यम से इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको उपलब्ध कराया जाएगा इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दस्तावेज लेकर समय से इंटरव्यू के लिए पहुंचे।

Company NameHonda Motorcycle Pvt Ltd
Job ProfileFixed Terms Employments
Qualification 10th + ITI Pass Students Eligible
Age Limit 18 To 26 Year’s Eligible
Gender Only Male
Job Location Banglore Karnataka
Salary Rs.17500/-PM Stipends
Campus Date5 May 2024

Job Position: Fixed Terms Employments Trainee Opretors and Assembly Line Opretors Quality Inspector, Maintenance Department

Rewa Mp Rojgar Mela 2024 मानदंड एवं पात्रता

रीवा मध्य प्रदेश में आयोजित होंडा मोटरसाइकिल लिमिटेड कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आप किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी और ITI पास होने चाहिए।

  • इसके अलावा इस कैंपस प्लेसमेंट में सिर्फ पुरुष ही भाग ले सकेंगे।
  • सभी राज्यों के छात्र भाग लेने के लिए आ सकते है।
  • इसके अतिरिक्त सभी छात्रों का वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।

ITI Pass in Trades: Fitter, Electrician, Electronics and Tractor Mechanic Passout Students Eligible.

Job Location: Kolar Bangalore Karnataka

Mp Rojgar Mela 2024 Salary वेतन

इस कंपनी में यदि आपका चयन हो जाता है। तो आपको 8 घंटे काम करने का लगभग 17500 रुपए दिया जायेगा। इसके अलावा यदि आप 8 घंटे से अधिक कार्य करते है। तो कंपनी में आपको ₹148 रुपए प्रति घंटे के अनुसार ओवर टाइम भी दिया जाएगा।

Other Banifits: Pf Esic Canteen Safety Shoes uniform Diwali Bonus Madical Insurance and Other Banifits Including as Per Company Requirements.

आवश्यक दस्तावेज:

होंडा मोटरसाइकिल लिमिटेड कंपनी के कैंपस में भाग लेने के लिए आपको कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाना होगा।

  • आपकी बायोडाटा रिज्यूम सीवी अपडेटेड वाली
  • 10वी और ITI पास मार्कशीट ओरिजिनल और उसका फोटोग्राफी
  • आधार कार्ड की जानकारी
  • पैन कार्ड की जानकारी
  • बैंक पासबुक डिटेल पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ इत्यादि।

Rewa MP Rojgar Mela 2024 Venue

Date: 5th May 2024

Time : 10: 00 Am Morning

Interview Address: सतपुडा शिक्षा प्राइवेट आईटीआई नीम चौराह आनंद नगर बोदाबाग रीवा मध्यप्रदेश।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें: क्लिक करें

Maruti Suzuki CW New Ragistration Link Open Apply Online

रीवा मध्य प्रदेश के द्वारा सतपुड़ा प्राइवेट आईटीआई में 5 में को होंडा मोटरसाइकिल लिमिटेड कंपनी की ओर से आयोजित केंपस प्लेसमेंट से संबंधित आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल पर उपलब्ध की जा चुकी है इसके अलावा अन्य जानकारी हमसे चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों और ग्रुपों में अवश्य शेयर करें।