Maruti Suzuki Gujarat Campus Placement 2024: मारुति सुजुकी लिमिटेड कंपनी गुजरात की कंपनी की ओर से ओपन कैंपस नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया यह केंपस प्लेसमेंट 15 मार्च 2024 को लगाया जाएगा दो स्थानों पर कैंपस का आयोजन होने वाला है।
सुजुकी मोटर गुजरात में दो स्थानों पर निशुल्क केंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें आईटीआई पास छात्रों को कैंपस के माध्यम से भर्ती कराया जाएगा इसमें सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही हिस्सा ले पाएंगे या केंपस प्लेसमेंट 15 मार्च को करवाया जाएगा तथा दोनों अलग-अलग स्थान पर कैंपस होने वाला है कैंपस में भाग लेने के लिए आपको हमारे द्वारा बताइए एड्रेस पर आपको जाना होगा कैंपस को अटेंड करने के लिए तथा इस कैंपस में आपको अप्रेंटिसशिप और एफसी के लिए कंपनी आपको भर्ती करेगी अप्रेंटिसशिप के दौरान आपको 14500 सैलरी दिया जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य छात्रों को 21500 तक मासिक वेतन आपको देखने को मिलेगा।
Table of Contents
इस कैंपस के बारे में विस्तृत जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को पूरा अंतिम तक पढ़े तथा हम आपकी सुविधा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी आपको दे देंगे जिस पर आपको कॉल करके इस कैंपस में भाग लेने के लिए जा सकते हैं।
Maruti Suzuki Gujrat Campus 2024 Highlights
Company Name | Suzuki Motor Gujrat Ltd |
Qualification | 10th + ITI Pass |
Job Position | Apprentices/ FTC |
Job Location | Gujrat |
Age Limit | 18 To 26 Year’s |
Total Post | 500+ Post |
Maruti Suzuki Gujrat Campus Placement Eligibility
मारुति सुजुकी लिमिटेड कंपनी गुजरात के इस कंपनी में भाग लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा आप किसी भी राज्य से हैं तो भी आप इसमें कैंपस में भाग लेने के लिए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं के साथ आईटीआई पास होना जरूरी है।
इसके अलावा दसवीं में 40% तथा आईटीआई में 50% होना अनिवार्य होगा।
ITI Passout Year’s:- 2018, 2019, 2020,2021, 2022 and 2023 Passout.
आवश्यक दस्तावेज :
इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जरूरी दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाना है अन्यथा आपको कैंपस में भाग लेने के लिए नहीं दिया जाएगा।
आपकी बायोडाटा रिज्यूम आधार कार्ड पैन कार्ड दसवीं आईटीआई की मार्कशीट ओरिजिनल और फोटोकॉपी आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक डिटेल पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफी है। यह सभी दस्तावेज आपको अपने साथ अभिषेक लेकर के जाना है।
Maruti Suzuki Gujrat Campus Placement 2024 Venue Address:
Campus 1.
Date :- 15th March 2024
Venue Address :- Government ITI Ghatanji District Yavatmal Maharashtra
Campus 2.
Date :- 15th March 2024
Venue Address:- Government ITI Mandi District Mandi Himachal Pradesh.
Official Notification :- Click Here
अन्य भर्ती की जानकारी प्राप्त करे :- Join Now
यह भी पढ़ें:-
JSW Steel Ltd Company Campus Placement 2024 Apply Online
आवश्यक सूचना :-
यहां केंपस प्लेसमेंट पूर्णता निशुल्क करवा जाएगा आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा जो भी आपसे पैसे की डिमांड करता है तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता है कृपया ध्यान रखें की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े।